scriptपहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले इस भारतीय ऑलराउंडर का है बर्थडे, जानिए 12 बातें | Patrika News
क्रिकेट

पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले इस भारतीय ऑलराउंडर का है बर्थडे, जानिए 12 बातें

13 Photos
6 years ago
1/13
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में ही नहीं कपिल देव को विश्व के चुनिंदा ऑलराउंडरों में गिना जाता है। लेकिन यदि किसी खिलाड़ी की तुलना कपिल देव जैसे दिग्गज से इस हद तक हो कि उसे दूसरा कपिल ही बता दिया जाए तो निश्चित तौर पर उस क्रिकेटर में भी प्रतिभा कम नहीं होगी। ऐसे ही प्रतिभावान ऑलराउंडर थे भारत के लिए कई साल खेले इरफान पठान। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले इरफान पठान 27 अक्टूबर यानि शुक्रवार को 33 साल के हो गए। आइए जानते हैं उनके बारे में 12 खास बातें।
2/13
इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 1105 रन बनाने के साथ 100 विकेट, 120 वनडे में 1544 रन बनाने के साथ 173 विकेट और 24 टी20 मैच में 172 रन बनाने के साथ 28 विकेट टीम इंडिया के लिए खेलते हुए लिए हैं। उनके नाम पर टेस्ट में 1 शतक व 6 अर्धशतक के साथ ही 7 बार पारी में 5 विकेट, 2 बार मैच में 10 विकेट दर्ज हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 5 अर्धशतक बनाने के साथ ही 2 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसके चलते ही उन्हें अगला कपिल देव कहा जाता था।
3/13
इरफान पठान का जन्म बड़ोदरा की एक मस्जिद के छोटे से कमरे में हुआ था, जो उनके पिता को वहां झाड़ू लगाने की नौकरी करने के कारण मिला हुआ था। यहीं पर रहते हुए इरफान और उनके भाई यूसुफ पठान टीम इंडिया तक पहुंचे। आज इरफान पठान का बड़ोदरा के सबसे महंगे इलाके में घर है।
4/13
इरफान पठान के पास बचपन में पहनने के लिए जूते भी नहीं होते थे। ऐसे में वे खेलने के लिए दूसरों के फटे हुए जूते लेकर उन्हें खुद सिलकर ठीक करते थे। ऐसे ही उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की।
5/13
भले ही पूरी दुनिया में पठान ब्रदर्स का नाम क्रिकेट की बदौलत प्रसिद्ध हुआ हो, लेकिन उनकी पहली पसंद कोई और ही खेल है। ये खेल है पतंगबाजी का, जिसमें इरफान पठान के माहिर होने की प्रसिद्धि उनके घर के आसपास के इलाके में जमकर थी।
6/13
मात्र 19 साल की उम्र में ही इरफान पठान ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली थी। उन्होंने 12 दिसंबर, 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में अपना करियर शुरू किया। इसी दौरे पर उन्होंने 9 जनवरी, 2004 को अपने वनडे करियर की भी शुरुआत की।
7/13
पहले ही साल में इरफान पठान ने अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इसके लिए उन्हें आईसीसी एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया।
8/13
पाकिस्तान के खिलाफ 29 जनवरी, 2006 को कराची टेस्ट में इरफान ने वो किया, जो उससे पहले एकमात्र भारतीय गेंदबाज के तौर पर हरभजन ही कर पाए थे। इरफान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले मात्र दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने टेस्ट के पहले ही ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर सलमान बट्ट, यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ को पवेलियन लौटाकर ये कारनामा किया।
9/13
पाकिस्तान दौरे पर ही कराची टेस्ट से पहले फैसलाबाद टेस्ट में इरफान पठान ने बल्ले से भी कारनामा दिखाया था, जब उन्होंने एमएस धोनी के साथ मिलकर 210 रन जोड़ते हुए भारत को फॉलोऑन से बचाया था।
10/13
इरफान और यूसुफ पठान, उन चुनिंदा भाइयों की जोडिय़ों में शामिल हैं, जो एकसाथ विश्व कप में खेल चुकी हैं। इन दोनों भाइयों ने ये कारनामा पहले टी20 विश्व कप-2007 में किया था।
11/13
पहले टी20 विश्व कप-2007 का फाइनल मैच सभी को जोगिंदर शर्मा की पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने वाले आखिरी ओवर के लिए ही याद रहता है, लेकिन इस मैच में असली हीरो इरफान ही थे। इरफान ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द फाइनल भी चुना गया था। इस विश्व कप में उन्होंने मात्र 14 के औसत से 10 विकेट लिए थे।
12/13
इरफान पठान के नाम पर भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इरफान ने 59 वनडे मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। अभी तक ये रिकॉर्ड कोई भारतीय गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।
13/13
इरफान पठान का अफेयर 10 साल तक ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिक रहे एक अधिकारी की बेटी से चला। लेकिन 2012 में इनका अलगाव हो गया। इसके बाद इरफान ने अपने से 10 साल छोटी लड़की से शादी की है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.