scriptIPL: ईडी ने BCCI के आला अधिकारियों पर लगाया 121 करोड़ का भारी जुर्माना | ED slaps 121 crores penalty on bcci n srinivasan and lalit modi | Patrika News

IPL: ईडी ने BCCI के आला अधिकारियों पर लगाया 121 करोड़ का भारी जुर्माना

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2018 12:05:54 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

प्रवर्तन निदेशालय ने बीसीसीआई, एन श्रीनिवासन और ललित मोदी पर 121 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया है। जानें क्या है पूरा माजरा…

bcci

IPL: ईडी ने BCCI के आला अधिकारियों पर लगाया 121 करोड़ का भारी जुर्माना

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर 121 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया है। इन लोगों पर ये जुर्माना विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत लगाया गया है। यह जुर्माना साल 2009 में हुए आईपीएल के दौरान हुई वित्तीय अनियमितता के कारण लगाया गया है

आईपीएल के दूसरे संस्करण का है मामला-

समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट की। मिली जानकारी के मुताबिक साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान वित्तीय लेन-देन में कई गड़बड़ियां पाई गई है। जिसके चलते बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि साल 2009 में भारत में लोकसभा चुनाव होने के कारण इंडिनय प्रीमियर लीग का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। यह आईपीएल का दूसरा संस्करण था। तब आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी थे।

किस पर कितना लगा जुर्माना-
ईडी ने बीसीसीआई पर 82.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर 10.65 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ-साथ भारतीय क्रिेकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर 11.53 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष एमपी पानदोवे पर 9.72 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ ट्रॉवनकोट पर 7 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है। शीर्ष अधिकारियों पर लगाए गए जुर्माने की राशि को जोड़ दें तो यह कुल 121.56 करोड़ की राशि होती है।

अवैध तरीके से देश से बाहर भेजे गए रुपए-
जुर्माना की इस कारवाई के पीछे आरोप यह लगा था कि साल 2009 के आईपीएल के दौरान करीब 243 करोड़ रुपये देश से अवैध तरीके से बाहर भेजे गए थे। इन पैसों को भेजने के दौरान फॉरन एक्सचेंज ऐक्ट (फेमा) का उल्लंघन किया गया था। ईडी ने हालिया जारी आदेश में सभी आरोपियों को 45 दिन के अंदर पैसे जमा करने को कहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो