scriptआईसीसी अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू, सौरव गांगुली की दावेदारी प्रबल | Election process begins for the post of ICC President | Patrika News

आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू, सौरव गांगुली की दावेदारी प्रबल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2020 07:41:18 am

दिसंबर तक समाप्त होगी चुनाव प्रक्रिया
सौरव गांगुली और कोलिन ग्रैव्स अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार

आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू, सौरभ गांगुली की दावेदारी प्रबल

Election process begins for the post of ICC President,Election process begins for the post of ICC President,Election process begins for the post of ICC President

नई दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को कहा कि उसके अगले अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया (icc Election process) शुरू हो गई है और दिसंबर की शुरुआत तक इसके समाप्त होने की उम्मीद है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘प्रकिया शुरू हो चुकी है, जिसकी निगरानी आईसीसी आडिट समिति का स्वतंत्र चेयरमैन करेगा और पहला चरण संभावित: उम्मीदवारों का नामांकन है जो मौजूदा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स को 18 अक्टूबर 2020 तक करना है।” “जैसा कि आईसीसी संविधान में कहा गया है कि इसके योग्य होने के लिए, संभावित उम्मीदवार मौजूदा या पूर्व आईसीसी निदेशक होना चाहिए।”

Sourav Ganguly जा सकते हैं BJP में, लौटाई स्कूल निर्माण के लिए Mamta Government से मिली जमीन

शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद से खाली है पद-
शशांक मनोहर के इस साल जुलाई में आईसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से यह पद अभी तक खाली पड़ा है। सिंगापुर के इमरान ख्वाजा आईसीसी के अंतरिम चेयरमैन है।

Women IPL भी होगा, बोर्ड अध्यक्ष Sourav Ganguly बोले- हमारे पास है योजना

सौरव गांगुली और कोलिन ग्रैव्स अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार-
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रैव्स इस पद के लिए भावी उम्मीदवार हो सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो