क्रिकेट

Eng vs Ind: शतक जमाने के बाद बोले क्रिस वोक्स, जीवन भर याद रहेगी यह पारी

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि मैं जीवन भर इस पारी को नहीं भूल पाउंगा।

नई दिल्लीAug 12, 2018 / 02:29 pm

Prabhanshu Ranjan

Eng vs Ind: शतक जमाने के बाद बोले क्रिस वोक्स, जीवन भर याद रहेगी यह पारी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का कहना है कि वह इस पल को हमेशा याद रखेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वोक्स ने कहा कि लॉर्ड्स पर शतक लगाकर गर्व से बल्ला उठाना ही एक सपना है और एक क्रिकेट खिलाड़ी के सपने ऐसे ही होते हैं।

वापसी के साथ ही जमाया सैकड़ा-
वोक्स के नाबाद 120 रनों के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 250 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। घुटने में चोट के कारण वोक्स ने जून के बाद इंग्लैंड के लिए किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया था। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी के बाद शतक लगाना उनके लिए हैरानी वाली बात है।

शतक लगाना नहीं था मेरा लक्ष्य- वोक्स
वोक्स ने कहा कि टीम में वापसी कर अच्छा प्रदर्शन करना हमेशा एक सुखद एहसास होता है। शतक लगाना मेरे लक्ष्य में नहीं था। ऐसे में शतक लगाकर लॉर्डस में गर्व से बल्ला उठाना अपने आप में एक सपने का पूरा होना है। एक खिलाड़ी के सपने ऐसे ही बने होते हैं। इंग्लैंड के लिए वोक्स ने अब तक कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं लगाया। अपनी टीम के लिए यह उनका 25वां टेस्ट मैच है।

स्टोक्स के बदले टीम में शामिल-
शतक लगाने के बाद क्रिस वोक्स ने कहा कि अपना पहला शतक लगाना एक अलग एहसास है। यह एहसास मेरे साथ हमेशा रहेगा। बताते चले कि वोक्स को ब्रिस्टल विवाद में फंसे इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स के स्थान पर दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था। जिसका उन्होनें दोनों हाथ से फायदा उठाया।

Home / Sports / Cricket News / Eng vs Ind: शतक जमाने के बाद बोले क्रिस वोक्स, जीवन भर याद रहेगी यह पारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.