जेम्स एंडरसन ने किया कमाल
39 साल के एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ये महान उपलब्धि हासिल की है। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैंथम को क्लीन बोल्ड कर अपने 650 विकेट पूरे किए है। सबसे खास बात ये हैं कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए है। ओवरऑल की बात करें तो एंडरसन तीसरे गेंदबाज बने हैं। एंडरसन से अधिक टेस्ट विकेट शेन वॉर्न (708) और मुथैय्या मुरलीधरन (800) के नाम हैं। एंडरसन ने अपने 171वें टेस्ट में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एंडरसन अब तक 31 बार पारी में पांच से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जिनका करियर Dhoni के रिटायरमेंट के साथ खत्म हो गया था लेकिन अभी तक संन्यास नहीं लिया
39 साल की उम्र में भी जेम्स एंडरसन गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी भी उनकी फिटनेस शानदार रहती है। वो सिर्फ अब टेस्ट क्रिकेट में नजर आते हैं। कोई भी तेज गेंदबाज शायद उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाएगा। अपने क्रिकेट करियर में गजब का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन ने कायम किया है। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैच भी खेले हैं। उन्होंने 269 विकेट वनडे क्रिकेट में लिए है।Most wickets in Test cricket:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2022
Muralitharan - 800
Warne - 708
Anderson - 650*pic.twitter.com/UdGU0OdkSG
ये भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T-20 मैच के प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं