scriptENG vs WI : अंतिम टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने किया बदलाव, इंग्लैंड ने दो तो विंडीज ने किया एक परिवर्तन | ENG vs WI: Both teams made changes for final test | Patrika News

ENG vs WI : अंतिम टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने किया बदलाव, इंग्लैंड ने दो तो विंडीज ने किया एक परिवर्तन

locationनई दिल्लीPublished: Jul 24, 2020 04:50:00 pm

Submitted by:

Mazkoor

सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच दोनों टीम England और West Indies के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस समय दोनों सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

joe Root and Jason Holder England vs West Indies last test 2020

joe Root and Jason Holder England vs West Indies last test 2020

मैनचेस्टर : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England vs West Indies) के बीच खेले जा रहे विजडन ट्रॉफी (Wiseden Trophy) के निर्णायक मैच में मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर (Jason Holder) ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच काफी अहम है, क्योंकि इससे पहले दोनों टीमें 1-1 टेस्ट जीत चुकी हैं और इस समय मुकाबला बराबरी पर है। यह टेस्ट जिसके हाथ लगेगा, रबर भी उसके पास रहेगा।

आखिरकार Mohammad Amir ने किया खुलासा, 27 साल की उम्र में संन्यास लेने की यह रही वजह

विंडीज ने एक, इंग्लैंड ने किया दो बदलाव

इस अंतिम टेस्ट मैच के लिए विंडीज ने एक बदलाव किया है। उसने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzari joseph) की जगह स्पिन हरफनमौला रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) को टीम में मौका दिया है तो वहीं इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। वह इस मैच के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरी है। इस मैच में उनके तीनों दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad), जेम्स एंडरसन (James Anderson) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) खेल रहे हैं। इंग्लैंड आर्चर और एंडरसन के लिए जैक क्रॉले और सैम कुर्रन को अंतिम एकादश से बाहर रखा है।

टेस्ट ड्रॉ रहा तो ट्रॉफी वेस्टइंडीज के नाम

बता दें कि इस सीरीज पहला मैच वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने चार विकेट से जीता था, वहीं दूसरे टेस्ट में बाजी तो इंग्लैंड (England Cricket Team) के हाथ लगी थी। उसने 113 रनों से विंडीज को हराया था। इस लिहाज से तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस टेस्ट को जो जीतेगा सीरीज उसके नाम हो जाएगी, लेकिन अगर तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहता है तो विजडन ट्रॉफी वेस्टइंडीज के पास रहेगी, क्योंकि पिछली सीरीज उसने अपने नाम किया था।

फिटनेस बोले Virat Kohli, मां को मनाना आसान नहीं था, उसे हमेशा मैं कमजोर लगता था

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), रोरी बर्न्‍स, डॉम सिबले, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पवेल, शाई होप, शारमाह ब्रुक्स, रोस्टन चेज, जर्मन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच और शैनन गैब्रिएल।

ट्रेंडिंग वीडियो