scriptEngland can beat India at home with bazzball says alastair cook | बैजबॉल की मदद से भारतीय टीम को उसी से घर में हराएगा इंग्लैंड, एलेस्टेयर कुक का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू | Patrika News

बैजबॉल की मदद से भारतीय टीम को उसी से घर में हराएगा इंग्लैंड, एलेस्टेयर कुक का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

locationनई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 05:04:16 pm

Submitted by:

SOURABH GUPTA

इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल में इंग्लैंड भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में पत्रिका से बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भरोसा जताया है कि बैजबॉल की मदद से इंग्लैंड भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हरा सकता है।

cook.png

इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में बैजबॉल रणनीति अपना चुकी है। टीम को अगले साल जनवरी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आना है। क्या भारतीय सरजमीं पर भी बैजबॉल रणनीति काम करेगी? इस पर पत्रिका से खास बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा कि हां, यह रणनीति भारत में भी काम कर सकती है और इससे भारतीय स्पिनरों पर काफी दबाव पड़ेगा, जिससे इंग्लैंड को फायदा होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.