नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 05:04:16 pm
SOURABH GUPTA
इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल में इंग्लैंड भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में पत्रिका से बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भरोसा जताया है कि बैजबॉल की मदद से इंग्लैंड भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हरा सकता है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टेस्ट में बैजबॉल रणनीति अपना चुकी है। टीम को अगले साल जनवरी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आना है। क्या भारतीय सरजमीं पर भी बैजबॉल रणनीति काम करेगी? इस पर पत्रिका से खास बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा कि हां, यह रणनीति भारत में भी काम कर सकती है और इससे भारतीय स्पिनरों पर काफी दबाव पड़ेगा, जिससे इंग्लैंड को फायदा होगा।