क्रिकेट

IND vs ENG: पहले टी20 में भारत की 41 रनों से करारी हार, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

– तीन टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
– इंग्लैंड ने भारत को 161 रनों का लक्ष्य दिया था।
– जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी।

Mar 04, 2019 / 02:47 pm

Kapil Tiwari

India vs England

गुवाहटी। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले टी20 मैच में 41 रन से हार का सामना करना पड़ा है। तीन टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब अगला मुकाबला 7 मार्च को गुवाहटी के ही बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

– भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। 20 ओवर में इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। भारत को 161 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारत की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर सिर्फ 119 रन ही बना सकी।

– इंग्लैंड की पारी में टैमी बेयूमोंट ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हीथर नाइट के 40 और डेनियल व्याट के 35 रनों की बदौलत इंग्लैंड की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

– 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा और शुरुआत के चार विकेट 50 रन से पहले ही गिर गए। इनमें हरलीन देओल (8), स्मृति मंधाना (2), जेमिमाह रॉड्रीग (2) और मिताली राज (7) का विकेट शामिल है। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई और जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत मैच हार गया।

– इन बल्लेबाजों के अलावा शिखा पांडे ने 23, दीप्ति शर्मा ने 22, अरुं धति रेड्डी 18 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 15 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी भी फ्लॉप रही और सभी गेंदबाजों ने रन लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारतीय गेंदबाजी में राधा यादव ने अपने स्पेल में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शिखा पांडे और दिप्ती शर्मा को 1-1 विकेट मिला। गेंदबाजी में अरुंधति रॉय सबसे महंगी साबित हुईं। उन्होंने अपने स्पेल में 45 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

Home / Sports / Cricket News / IND vs ENG: पहले टी20 में भारत की 41 रनों से करारी हार, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.