क्रिकेट

इंग्लैंड के शेरों के सामने भारत ‘ए’ पर मंडरा रहा है हार का खतरा

भारत ए के इंग्लैंड दौरे पर काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस द्वारा बनाए गए 423 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में इंडिया-ए तीसरे दिन गुरूवार को दूसरी पारी में भी संकट में फंसती नजर आ रही है।

Jul 19, 2018 / 07:30 pm

Prabhanshu Ranjan

इंग्लैंड के शेरों के सामने भारत ‘ए’ पर मंडरा रहा है हार का खतरा

नई दिल्ली । भारत ए के इंग्लैंड दौरे पर काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस द्वारा बनाए गए 423 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में इंडिया-ए तीसरे दिन गुरूवार को दूसरी पारी में भी संकट में फंसती नजर आ रही है। टीम ने 11 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। और उसे अभी जीत के लिए 410 रन और बनाने हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। शाहबाज नदीम 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मयंक अग्रवाल (1) के आउट होते ही तीसरे दिन के स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

सिर्फ 197 पूरी टीम सिमटी
इससे पहले, इंडिया-ए ने तीसरे दिन अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 197 रन पर सिमट गई। टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 62, ऋषभ पंत ने 58 और अजिंक्य रहाणे ने 49 रन बनाए। पंत को क्रिस वोक्स ने आउट किया। पंत ने 111 गेंद की पारी में छह चौके लगाए अगले ओवर में रहाणे को सैम कुरेन ने पवेलियन भेजा। निचले क्रम के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके। इंग्लैंड लायंस ने इस तरह 226 रन की बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में पांच विकेट पर 194 रन बनाकर पारी घोषित कर दी तथा इंडिया-ए के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य रखा. लायंस के लिए दूसरी पारी में डेविड मलान ने 56 और ओली पोप ने 50 रन बनाए. डेविड मालान (56) और रोरी बर्न्स (38) ने 47 रन की साझेदारी की।

भारत ए की पारी हुई जल्दी ढेर
इससे पहले टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की 62 रन की पारी के बाद भी भारत ए टीम चार विकेट पर 144 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 423 रन पर आल आउट गई थी और पहली पारी के आधार पर भारत ए अब भी 279 रन पीछे थी और उसके छह विकेट शेष थे।इंग्लैंड लायंस ने मंगलवार को शुरूआत दो विकेट पर 290 रन से आगे खेलना शुरू किया।

शॉ को नहीं मिला किसी का साथ
सोमवार के नाबाद शतकवीर एलेस्टेयर कुक ने 180 रन की पारी खेली । उन्होंने डेविड मलान (74) के साथ 181 रन की साझेदारी की भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार और शाहबाज नदीम ने तीन विकेट लिए। शॉ ने 82 गेंद की पारी में आठ चौके लगाए। उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। मुरली विजय (08), मयंक अग्रवाल (04) और कप्तान करूण नायर जल्दी-जल्दी चलते बने. इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 26) और ऋषभ पंत (नाबाद 37) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच नाबाद 51 रन की साझेदारी हुई।

इंग्लैंड ने बनाया था बड़ा स्कोर
एलेस्टेयर कुक के नाबाद शतक की मदद से इंग्लैंड लायंस ने भारत ए के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन सोमवार को अच्छी शुरूआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लायंस ने दो विकेट पर 290 रन बनाए. कुक ने 229 गेंद पर 21 चौकों की मदद से 145 रन बनाए थे। कुक और निक गबिंस ने 155 रन की साझेदारी की थी।

Home / Sports / Cricket News / इंग्लैंड के शेरों के सामने भारत ‘ए’ पर मंडरा रहा है हार का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.