scriptEngland lose 19 WTC points and Australia ten for slow over-rates during the Ashes | WTC Points Table: इंग्लैंड के 19 प्वॉइंट्स कटे, धीमे ओवररेट के लिए ऑस्ट्रेलिया को भी हुआ बड़ा नुकसान | Patrika News

WTC Points Table: इंग्लैंड के 19 प्वॉइंट्स कटे, धीमे ओवररेट के लिए ऑस्ट्रेलिया को भी हुआ बड़ा नुकसान

Published: Aug 02, 2023 09:12:17 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। लेकिन अब स्लो ओवर रेट के चलते दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड के 19 प्वॉइंट्स कटे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 प्वॉइंट्स का झटका लगा है।

ashes_toss.png

The Ashes 2023 World Test Championship: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाल ही में समाप्त हुई पुरुष एशेज 2023 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए बुधवार को महत्वपूर्ण आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट दिए गए और उन पर जुर्माना लगाया गया। संशोधित नियमों के तहत, उन पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना और प्रत्येक ओवर कम के लिए एक डब्ल्यूटीसी अंक का जुर्माना लगाया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.