नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 03:19:03 pm
Siddharth Rai
माइकल वॉन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज वापस लेकर जा रही है लेकिन मैंने कभी भी कंगारू टीम को इतना डरकर खेलते हुए कभी नहीं देखा। वे आमतौर पर काफी आक्रामक होते हैं और गेम को आगे ले जाने की कोशिश करते हैं।'
Michael Vaughan England vs Australia, 5th Ashes Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि ओवल में एशेज 2023 के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की कुछ बल्लेबाजी सबसे खराब थी और उन्होंने कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इतने डर के साथ खेलते नहीं देखा। स्टीव स्मिथ के अर्धशतक के साथ-साथ कप्तान पैट कमिंस और ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के महत्वपूर्ण योगदान से ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को खेल के अंतिम चरण में 295 रन पर आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 12 रन की बढ़त ले ली।