नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2023 05:33:24 pm
Siddharth Rai
इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा की है। कप्तान स्टोक्स ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक बार फिर मौका मिला है। उनके अलावा उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी ओवल में खेलेंगे।
England vs Australia 4th test The Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही द एशेज़ 2023 सीरीज का पांचवा और आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस मैच को इंग्लैंड हर हाल में जीता सीरीज ड्रा करना चाहेगा। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम एड़ी चोटी का ज़ोर लगाकर वापसी करना चाहेगी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड पर 2-0 से बढ़त बनाई थी। लेकिन लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया और चौथा टेस्ट बारिश के चलते ड्रा हो गया। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज जीतनी है तो यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।