scriptEng vs Pak : दूसरे टी-20 में बढ़त लेने के लिए उतरेंगी दोनों टीमें, बारिश के कारण पहला हो गया था रद्द | England vs Pakistan Both teams to get lead in second T20I | Patrika News

Eng vs Pak : दूसरे टी-20 में बढ़त लेने के लिए उतरेंगी दोनों टीमें, बारिश के कारण पहला हो गया था रद्द

locationनई दिल्लीPublished: Aug 30, 2020 06:18:25 pm

Submitted by:

Mazkoor

England vs Pakistan के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला T20I मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसलिए दूसरे मैच में दोनों टीमें बढ़त लेना चाहेंगी।

england_vs_pakistan_2nd_t20i.jpg

England vs Pakistan 2nd T20I

मैनचेस्टर : इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan T20I) के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज खत्म होने के बाद अब तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को इस सीरीज का दूसरा टी-20 अंतरराराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा और दोनों टीमों की कोशिश सीरीज में बढ़त लेने की है। पहले टी-20 पर बारिश की मार पड़ी थी। इस कारण इसे रद्द करना पड़ा था। शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था और जब इंग्लैंड की पारी का 17वां ओवर चल रहा था, तब बारिश आ गई और मैच रद्द हो जाएगा।

दोनों टीमें चाहेंगी जीत

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड 1-0 टेस्ट सीरीज जीत चुका है और अब उसकी उसकी नजर टी-20 सीरीज है। वहीं पाकिस्तान टी-20 सीरीज जीतकर अपना सम्मान वापस पाना चाहेगा। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बीच खेले गए मैचों के दौरान इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने एक नया प्रयोग किया है। उसने अपनी टेस्ट और सीमित ओवरों की अलग-अलग टीम बना ली है। यही कारण है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में उसके टेस्ट टीम में एक भी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी टी-20 सीरीज में नजर आ रहे हैं, जो टेस्ट टीम में मौजूद नहीं थे।

दोनों टीमों में हो सकता है बदलाव

इंग्लैंड की टी-20 टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अपने युवा सलामी बल्लेबाज 22 साल के टॉम बेंटन से काफी खुश होंगे। उन्होंने 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद कुछ हद तक डेविड मलान ने कुछ हद तक अच्छी बल्लेबाजी कर सके थे। कप्तान मोर्गन और मोइन अली इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। मोइन अली आयरलैंड के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। इसलिए इंग्लैंड उनकी जगह किसी और को मौका दे सकता है।

पाकिस्तान भी कर सकता है बदलाव

पाकिस्तान की टीम बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टी-20 सीरीज में खेल रही है। पहले मैच में पाकिस्तान को हालांकि बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन गेंदबाजी में उसके स्पिनर इमाद वसीम और शादाब खान ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दोनों ने दो-दो विकेट लिया था, लेकिन पाकिस्तानी पेसर पूरी तरह प्रभावहीन रहे थे। इसलिए संभव है कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की जगह वहाब रियाज और नसीम शाह में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वैसे उम्मीद है कि इन दोनों के बीच होने वाला टी-20 मुकाबला किसी केक आसान नहीं रहने जा रहा है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की एकादश

इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जो डेनली, लेविस ग्रेगरी, टॉम कुर्रन, क्रिस जोर्डन, साकिब महमूद और आदिल रशीद।

पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इफ्तेखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और शाहीन आफरीदी, नसीम शाह/वहाब रियाज।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो