दानिश कनेरिया ने शाहिद आफरीदी पर लगाए गंभीर आरोप
आप सभी को पता है कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के चलते कनेरिया का क्रिकेट करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया। पाकिस्तान के लिए उनका रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा। कुछ सालों से वो पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कई तरह के खुलासे कर रहे हैं। इस बार IANS पर बात करते हुए कहा कि हिंदू होने के कारण पाकिस्तान टीम में मुझसे गलत व्यवहार किया गया। इस बारे में शोएब अख्तर ने जरूर बात की। आफरीदी ने मुझे बहुत परेशान किया और हमेशा नीचा दिखाया। आफरीदी मुझे खेलने तक नहीं देते थे। आफरीदी बहुत ही झूठे इंसान है और उन्होंने हमेशा मेरे साथ खराब बर्ताव किया।
कनेरिया ने पाकिस्तान की तरफ से की थी शानदार गेंदबाजी
कनेरिया ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान से खेलने पर गर्व हैं। आफरीदी को लेकर इससे पहले भी कई बार कनेरिया अपनी बात रख चुके हैं। इस बार उन्होंने आफरीदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कनेरिया ने एक लेग स्पिनर के तौर पर अच्छा नाम कमाया। पाकिस्तान को कई मौकों पर जीत भी दिलाई। कनेरिया अब लगातार अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़े खुलासे कर रहे हैं।