क्रिकेट

वनडे सीरीज में हार के बाद भी टीम इंडिया की मुश्किलें नहीं हो रही कम, ईशांत शर्मा पर संदेह

Ishant Sharma को उमेश यादव के साथ छह फरवरी को ही न्‍यूजीलैंड जाना था, लेकिन वह पूरी तरह फिट न होने के अभी तक बेंगलूरु स्थित एनसीए में ही हैं।

नई दिल्लीFeb 12, 2020 / 12:11 pm

Mazkoor

Ishant Sharma test team

नई दिल्ली : कीवी टीम के हाथों तीन वनडे मैचों की सीरीज में अपना सूपड़ा साफ करवा चुकी टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें कम नहीं हुई है। भारत को अब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में 21 फरवरी से उतरना है, लेकिन खबर आ रही है कि भारतीय टेस्ट टीम में शामिल ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अभी तक फिटनेस टेस्ट नहीं दिया है। उनकी फिटनेस पर 15 फरवरी को फैसला लिया जाएगा। इसी दिन बेंगलूरु स्थित एनसीए में उनका फिटनेस टेस्ट होगा।

महिला गेंदबाज का सामना करने के लिए सचिन ने साढ़े पांच साल बाद पकड़ा बल्ला, खुद किया खुलासा, देखें वीडियो

अभ्यास मैच नहीं खेलना पक्का

इतना तो पक्का है कि बेंगलूरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास कर रहे ईशांत शर्मा टेस्ट मैच से पहले 14 फरवरी से होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में वह नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनके फिटनेस पर फैसला 15 फरवरी को लिया जाएगा। अगर वह फिटनेस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो तय है कि इसके बाद ही वह न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेंगे। 31 साल के ईशांत शर्मा को रणजी ट्रॉफी 2019-20 में विदर्भ के खिलाफ मुकाबले के दौरान 21 जनवरी को चोट लगी थी।

तेज गेंदबाजी आक्रमण के अहम हिस्सा हैं शर्मा

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर भारतीय टेस्ट तेज गेंदबाजी के अहम हिस्सा इशांत शर्मा हैं। इनमें से भुवनेश्वर कुमार पहले से ही अनफिट हैं। ऐसे में ईशांत न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत के लिए काफी अहम हैं। वह टखने की चोट से जूझ रहे हैं। चोट के बाद उन्हें एनसीए में पुनर्वास के लिए भेजा गया था। एक मीडिया की खबर के मुताबिक उनके फिटनेस टेस्ट की तिथी 15 फरवरी रखी गई है।

अंडर 19 क्रिकेट : विश्व कप फाइनल में धक्का-मुक्की के लिए 5 खिलाड़ी जिम्मेदार, दो भारतीयों का भी नाम

फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही जुड़ पाएंगे टीम से

जब टीम इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान किया गया था तो उस टीम में इशांत शर्मा को सशर्त जगह मिली थी। चयन समिति ने स्पष्ट कर दिया गया था कि ईशांत फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही न्‍यूजीलैंड का टिकट कटा पाएंगे। उन्हें और उमेश यादव को छह फरवरी को ही न्‍यूजीलैंड जाना था, लेकिन वह पूरी तरह फिट न होने के कारण उमेश यादव के साथ न्यूजीलैंड अभी तक नहीं गए हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या का भी चयन फिटनेस टेस्ट पास न करने के कारण टेस्ट टीम में नहीं किया गया है।

Home / Sports / Cricket News / वनडे सीरीज में हार के बाद भी टीम इंडिया की मुश्किलें नहीं हो रही कम, ईशांत शर्मा पर संदेह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.