अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 जीतने वाली भारतीय टीम का वह हिस्सा भी थे। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में चुना गया। हालांकि उन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की T20 सीरीज में अर्शदीप को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि आईपीएल 2022 में अर्शदीप (Arshdeep Singh in ipl) में शानदार प्रदर्शन किया, उनकी शानदार यॉर्कर और डेथ ओवर की गेंदबाजी से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह को भारतीय दल में चुना है।
यह भी पढ़ें - IND vs SA, 5th T20: डेविड मिलर आज रचेंगे इतिहास, इस मामले में बनेंगे नंबर 1

2) राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में न चुने जाने के कारण क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा नाराज थे। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो मैचों की सीरीज के लिए 31 वर्षीय राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का चयन किया गया है। राहुल त्रिपाठी भी आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं और इसके साथ ही वह अपने पिता को खुश होने का मौका देंगे। वहीं आईपीएल 2022 में त्रिपाठी (Rahul Tripathi in ipl) के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 37.55 की औसत से कुल 413 रन बनाए, जबकि 76 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस सीजन रहा।

3) उमरान मलिक (Umran Malik)
भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से विश्व भर में खलबली मचा दी है। भारत के वह अब तक के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज हैं। वहीं आईपीएल 2022 में मलिक (Umran Malik in ipl 2022) ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैच खेलते हुए उमरान ने 22 विकेट झटके। जबकि 25 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उमरान मलिक का भी चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हुआ, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ या उसके कुछ समय बाद वह भारत के लिए जरूर इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे।
