क्रिकेट

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन, कुछ दिनों में आने वाला था जन्मदिन

माधव आप्टे का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।

नई दिल्लीSep 23, 2019 / 11:17 am

Kapil Tiwari

मुंबई। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन हो गया है। सोमवार को उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि माधव आप्टे का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।

लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे माधव आप्टे

86 साल के माधव आप्टे 5 अक्टूबर को अपना 87वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद सोमवार को वो इस लड़ाई से हार गए। 1950 के दशक के क्रिकेटर माधव आप्टे ने अपने करियर में सात टेस्ट मैच खेले और 49.27 की औसत से 542 रन बनाए, जिसमें केवल एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 3336 रन बनाए हैं।

माधव आप्टे का क्रिकेट करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में माधव ने 16 अर्धशतक और 6 शतक लगाए थे। माधव आप्टे ने नवंबर 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में टेस्ट पदार्पण किया और अपना अंतिम टेस्ट अप्रैल 1953 को किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। उन्होंने अपने पदार्पण टेस्ट में 30 और नाबाद 10 रन की पारियां खेली। वह किसी टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1953 में 460 रन बनाकर ये उपलब्धि हासिल की थी।

इसके अलावा माधव आप्टे कई साल तक क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के साथ ही लीजेंड्स क्लब के अध्यक्ष रहे। आप्टे के निधन पर उनके बेटे वामन ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जीया। आप्टे के निधन पर क्रिकेट की कई दूसरी हस्तियों ने भी दुख प्रकट किया है।

Home / Sports / Cricket News / भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन, कुछ दिनों में आने वाला था जन्मदिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.