scriptबीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होंगे गांगुली- राजीव शुक्ला | Ganguly will prove to be an important asset for BCCI- Rajiv Shukla | Patrika News

बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होंगे गांगुली- राजीव शुक्ला

Published: Oct 23, 2019 04:20:00 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

बुधवार को ही बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं सौरव गांगुली

Rajiv Shukla

Rajiv Shukla

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली बोर्ड के लिए बहुत महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होंगे।

गांगुली को बुधवार को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) अध्यक्ष का पद संभाल लिया है।

शुक्ला ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “भारतीय क्रिकेट के लिए एक खुशी का पल। सौरव गांगुली के पास बड़ी प्रतिभा है। वह बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होंगे।”

शुक्ला ने कहा, “यह एक अच्छा संयोजन होगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट का बेहतरीन नेतृत्व किया है। यह खेल के लिए खुशी का समय है।”

गांगुली के अलावा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को सचिव नियुक्त किया गया। केरल के जयेश जॉर्ज नए संयुक्त सचिव और उत्तराखंड के महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष चुने गए। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष बने हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो