क्रिकेट

बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होंगे गांगुली- राजीव शुक्ला

बुधवार को ही बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए हैं सौरव गांगुली

Oct 23, 2019 / 04:20 pm

Manoj Sharma Sports

Rajiv Shukla

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली बोर्ड के लिए बहुत महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होंगे।

गांगुली को बुधवार को आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) अध्यक्ष का पद संभाल लिया है।

शुक्ला ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “भारतीय क्रिकेट के लिए एक खुशी का पल। सौरव गांगुली के पास बड़ी प्रतिभा है। वह बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होंगे।”

शुक्ला ने कहा, “यह एक अच्छा संयोजन होगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट का बेहतरीन नेतृत्व किया है। यह खेल के लिए खुशी का समय है।”

गांगुली के अलावा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को सचिव नियुक्त किया गया। केरल के जयेश जॉर्ज नए संयुक्त सचिव और उत्तराखंड के महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष चुने गए। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष बने हैं।

Home / Sports / Cricket News / बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति साबित होंगे गांगुली- राजीव शुक्ला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.