आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए पांड्या ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की है। उन्होंने तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन गावस्कर चाहते हैं कि पांड्या पांचवे या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करें। वे चाहते हैं कि पांड्या फिनिशिंग की जिम्मेदारी निभाएं।
गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम इंडिया में हार्दिक और पंत को पांचवें या छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजे। ये लोग आपस में क्रम बादल भी सकते हैं। ऐसा हुआ तो भारत के पास एक विस्फोटक प्लेइंग कॉम्बिनेशन होगा।' दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा कि सोचिए अगर ये दोनों 14 से 20 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो टीम आखिरी छह ओवर में 100 से 120 रन बना सकती है।
गावस्कर ने कहा, 'पंत और हार्दिक वाकई ऐसा कर सकते हैं। मैं पंत और हार्दिक को पांचवें और छठे नंबर पर एकसाथ बल्लेबाजी करते देखने के लिए उत्सुक हूं। यह सीजन हार्दिक के लिए बल्ले से खास रहा है और वह यही फॉर्म आगे भी जारी रखना चाहेंगे।'
बता दें हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 44.27 की औसत और 131.27 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए। इससे पहले किसी एक सीजन में उनका सावधिक स्कोर 402 रन था, जो उन्होंने आईपीएल 2019 में 16 मैचों में बनाए थे। तब हार्दिक मुंबई इंडियंस (MI)के लिए खेलते थे। इस साल मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें गुजरात की टीम ने रिटेन किया था और अपना कप्तान बनाया था।