वॉलीबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बिकिनी पहनने पर मचा बवाल, किया बहिष्कार करने का ऐलान
-वॉलीबाल मैदान पर बिकिनी में खिलाड़ियों के उतरने पर बहिष्कार की मांग उठी।
-वॉलीबाल स्टार्स कार्ला बोर्गर और जूलिया सुड ने कतर में होने वाले टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। अगले महीने कतर में वॉलीबाल का टूर्नामेंट खेला जाना है। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वॉलीबाल के मैदान पर पहने जाने वाले कपड़ों को लेकर विवाद छिड़ गया है। यह बहस तेज हो गई है कि खिलाड़ी कैसे कपड़े पहनेंगे और कैसे नहीं? अगर खिलाड़ी मैदान में बिकिनी में नजर आएंगे तो कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

कार्ला बोर्गर ने किया टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का ऐलान
वॉलीबाल स्टार्स कार्ला बोर्गर और जूलिया सुड ने कतर में होने वाले टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रहे हैं।

टूर्नामेंट में बिकिनी पहनने पर रोक
इस टूर्नामेंट में वॉलीवुड खिलाड़ियों के बिकिनी पहनने से मना किया है और कहा गया है कि अगर गेम के दौरान खिलाड़ी शर्ट और लॉन्ग ट्राउजर्स पहने बिना खेले तो ही मैच देखा जाएगा।

कार्ला ने दिया बयान
कार्ला ने कहा कि हम खेल के मैदान पर अपनी जॉब करने जाते हैं, लेकिन हमें हमारे प्रोफेशन के कपड़े पहनने से ही रोका जा रहा है। ये एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट हैं जहां सरकार हमें सिखा रही है कि हमें अपनी जॉब कैसे करनी है और हम इसकी ओलचना करते हैं।

कतर में परंपरागत कपड़े पहनती हैं महिलाएं
बता दें कि एक कतर एक इस्लामिक देश है जहां महिलाएं काफी पारंपरिक कपड़े पहनती हैं। यह पहली बार होगा जब दोहा महिलाओं का वर्ल्ड टूर इवेंट होस्ट कर रहा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi