नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 09:39:43 pm
Siddharth Rai
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके।
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 66 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज तिक नहीं पाया और पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 353 रनों के लक्ष्य के जवाब में मात्र 280 पर ढेर हो गई।