क्रिकेट

एमसीसी के मानद सदस्य बने ग्रीम स्मिथ

22 साल की उम्र में ही बन गए थे साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान

Oct 23, 2019 / 02:17 pm

Manoj Sharma Sports

लंदन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने के लिए मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब ( एमसीसी ) का मानद सदस्य चुना गया है। स्मिथ 22 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान बने और देश के लिए कुल 117 टेस्ट मैच खेले। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 48.25 की औसत से 9,265 रन बनाए।

उन्होंने इस दौरान 27 शतक और 38 अर्धशतक भी जड़े। स्मिथ अपने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले अपने देश के तीसरे खिलाड़ी हैं।

एमसीसी का सदस्य चुने जाने पर स्मिथ ने ट्वीट किया, “इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड और एमसीसी को धन्यवाद। मेरे पास वहां से जुड़ी बहुत सारी अद्भुत यादें हैं और मैं भविष्य में आपके साथ और यादें साझा करने के लिए उत्साहित हूं।”

स्मिथ को 2004 में विज्डन ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया था। उन्होंने 2008 में लॉर्ड्स में शतक जड़कर लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर भी अपना नाम दर्ज कराया।

Home / Sports / Cricket News / एमसीसी के मानद सदस्य बने ग्रीम स्मिथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.