script

Left Handed Batsman: क्रिकेट के महान बाएं हत्था बल्लेबाज कौन हैं?

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2021 07:32:18 pm

Submitted by:

Braj mohan Jangid

Left Handed Batsman: क्या आपको पता है कि क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज कौन हैं, अगर नहीं तो पढ़िए ये खबर।

Left Handed Batsman Brian Lara

Left Handed Batsman Brian Lara

नई दिल्ली। क्रिकेट के अंदर बाएं हाथ के बल्लेबाज को काफी तवज्जो दी जाती है। इसकी वजह यह है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए रन बनाना थोड़ा आसान होता है। क्योंकी ज्यादातर गेंदबाज दाएं हाथ के होते हैं तो उनके लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंद कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज तकनीकी रूप से भी दाएं हाथ के बल्लेबल के मुकाबले काफी सक्षम होते हैं। तो आपको बताते हैं कौन हैं टॉप 10 बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे।
1. ब्रायन लारा

लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रायन लारा का। लारा ने 131 टेस्ट मैचों की 232 टेस्ट पारियों में 52.88 के शानदार औसत से 11,953 रन बनाए हैं। इनमें 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि लारा का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 400 रन हैं। साथ ही 299 वनडे मैच में 40.48 की औसत से 10,405 रन बनाए हैं।
Read more :- क्या आप जानते हैं क्रिकेट के इतिहास में पहली गुगली कब फेंकी गईं?

2. सौरव गांगुली

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली। गांगुली ने खेले गए 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए हैं। इनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही 311 वनडे मैचों में 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। बता दें कि आईपीएल में गांगुली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे।
Saurav Ganguly
3. सर गैरी सोबर्स

लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं क्रिकेट के इतिहास के महान बल्लेबाज और वेस्टइंडीज के लीजेंड सर गैरी सोबर्स। सोबर्स ने 93 टेस्ट मैचों की 160 पारियों में कुल 8,032 रन बनाए हैं। जिनमें 26 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। इसी दौरान सोबर्स ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 365* भी किए थे।
Read more :-शोएब अख्तर का खुलासा, मुरलीधरन को आउट करना सबसे मुश्किल होता था

4. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया टीम के महान बल्लेबाज और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 96 टेस्ट मैचों में 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाए हैं जिसमें 17 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 287 वनडे मैचों में 9619 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और बाद में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले।
5. कुमार संगकारा

श्रीलंका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। संगकारा ने श्रीलंका के लिए खेले गए 134 टेस्ट मैचों में 57.40 की शानदार औसत से 12,400 रन बनाए हैं। जिनमें 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है। देश के लिए खेले गए 404 वनडे मैचों में संगकारा ने 14,234 रन बनाए हैं। जिनमें 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि संगकारा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
6. क्लाइव लॉयड

वेस्टइंडीज के लीजेंडरी बल्लेबाज क्लाइव लॉयड इस लिस्ट में 6वें स्थान पर आते हैं। क्लाइव लॉयड ने वेस्टइंडीज के लिए खेले गए 110 टेस्ट मैचों में 46.67 की औसत से 7515 रन बनाए हैं। जिनमें 19 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि क्लाइव लॉयड 70-80 के दशक की वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी रहे हैं।
क्रिकेट की बारीकियां सिखाने आए श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या, टूर्नामेंट के दौरान की मैदान की तारीफ
7. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज ने खेले गए 110 टेस्ट मैचों 188 पारियों में 40.07 की औसत से 6,973 रन बनाए हैं । जिनमें इनका बेस्ट स्कोर 340 रन हैं। जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। साथ ही जयसूर्या अपने करियर में 14 टेस्ट पारियों नाबाद रहे हैं।
8. एलन बॉर्डर

इस लिस्ट में 8 से नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के लीजेंडरी लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज एलन बॉर्डर। बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 156 टेस्ट मैचों 265 पारियों में 50.56 के शानदार औसत से 11174 रन बनाए हैं जिनमें 27 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। बॉर्डर अपने समय के सबसे महान कप्तानों में से भी एक थे। बॉर्डर के नाम पर ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती हैं।
9. सईद अनवर

सईद अनवर इस लिस्ट में आने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। अनवर ने पाकिस्तान के लिए खेले गए 55 मैचों की 91 पारियों में 45.52 की औसत से 4052 रन बनाए हैं। जिनमें 11 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। अनवर ने पाकिस्तान के लिए खेले गए 247 एकदिवसीय मैचों में 8824 रन भी बना रखे हैं। दिन में उनका सर्वोच्च स्कोर 194 भी शामिल हैं।
10. मैथ्यू हेडन

लिस्ट में सबसे आखरी में नाम आता है ऑस्ट्रेलिया की एक और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का। जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में 8625 रन बनाए हैं। जिनमें 30 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में मैथ्यू हेडन का सर्वोच्च स्कोर 380 रन हैं। वही है दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए 161 वनडे मैचों में 6133 रन बनाए हैं। जिनमें 10 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि मैथ्यू हेडन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते थे।

ट्रेंडिंग वीडियो