क्रिकेट

GT vs DC: डेविड वॉर्नर का खेलना संदिग्ध, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, देखें संभावित प्लेइंग 11

GT vs DC: दिल्ली के लिए यह सीजन अबतक बेहद खरब रहा है। टीम 6 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है।

नई दिल्लीApr 17, 2024 / 03:14 pm

Siddharth Rai

दिल्ली के लिए यह सीजन अबतक बेहद खराब रहा है।

Gujarat Titans vs Delhi Capitals, Playing 11, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 32वां मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी।

दिल्ली ने अपने पिछले मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को छह विकेट से हराया था। वहीं गुजरात ने रोमांचक मुक़ाबले में इस साल की टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स (RR) को तीन विकेट से हराया था। दिल्ली के लिए यह सीजन अबतक बेहद खराब रहा है। टीम 6 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है।

इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का खेलना संदिग्ध है। उंगली के एक्सरे में किसी बड़ी चोट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच में उनके खेलने पर फैसला मैच से पूर्व उनके फिटनेस परीक्षण के बाद ही लिया जाएगा। वॉर्नरने इस सीजन में छह मैचों में 166 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने कुछ मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत भी दिलाई, लेकिन उनकी चोट से अब ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।
इम्पैक्ट प्लेयर: शाहरुख खान, मानव सुतार, दर्शन नालकंडे, बीआर शरत।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अभिषेक पोरेल, झाए रिचर्डसन, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs DC: डेविड वॉर्नर का खेलना संदिग्ध, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, देखें संभावित प्लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.