scriptHafeez became 1st player to complete 50 wickets and 2000 runs in T20I | Mohammad Hafeez ने टी-20 में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मुकाम तक पहुंचने वाले इकलौते क्रिकेटर | Patrika News

Mohammad Hafeez ने टी-20 में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस मुकाम तक पहुंचने वाले इकलौते क्रिकेटर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 31, 2020 12:39:44 am

Submitted by:

Mazkoor Alam

Mohammad Hafeez क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 विकेट लेने और 2000 रन का डबल पूरा करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

hafeez_became_1st_player_to_complete_50_wickets_and_2000_runs_in_t20i.jpg
Hafeez became 1st player to complete 50 wickets and 2000 runs in T20I

नई दिल्ली : इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी हरफनमौला मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह विश्व के नवें खिलाड़ी हैं, लेकिन इस क्रम में उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर भी अपना नाम लिखा लिया। ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। वह क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 विकेट लेने और 2000 रन का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इस अद्भुत रिकॉर्ड में दूर-दूर तक कोई उनके पीछे नजर नहीं आ रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.