scriptजिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान | hamilton masakadza will be retire after bangladesh triseries | Patrika News

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

locationनई दिल्लीPublished: Sep 03, 2019 08:58:51 pm

Submitted by:

Mazkoor

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम कप्तान हैमिल्टन मस्कादजा बांग्लादेश में खेलने जाने वाले टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद बल्ला टांग देंगे।

hamilton masakadza

हरारे : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान और देश के दिग्गज खिलाड़ी हैमिल्टन मस्कादजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश में होने वाले टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

हर फॉर्मेट से लेंगे संन्यास

36 साल के मस्कादजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को एक साथ अलविदा कहेंगे। वह जिम्बाब्वे के लिए 38 टेस्ट, 209 वनडे और 62 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 30.04 की औसत से पांच शतक और आठ अर्धशतक की मदद से 2223 रन बनाए हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर 158 है।

शॉर्टर फार्मेट के भी अच्छे बल्लेबाज रहे हैं मस्कादजा

मस्कादजा ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27.73 की औसत से 5658 रन बनाए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए पांच शतक और 34 अर्द्धशतकीय पारियां खेली है। वनडे में उनका अधिकतम निजी स्कोर नाबाद 178 रन है।
वहीं मस्कादजा ने 62 टी-20 मुकाबले में 10 अर्धशतक की मदद से 1529 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका निजी सर्वाधिक स्कोर 93 रन है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो