scriptइंडिया ए ने 8 रन के भीतर गंवाए 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका ए की मैच में वापसी | Patrika News

इंडिया ए ने 8 रन के भीतर गंवाए 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका ए की मैच में वापसी

Published: Aug 11, 2018 01:55:22 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

शानदार फॉर्म में चल रहे हनुमान विहारी ने इंडिया ए के लिए शतकीय पारी खेली।

HANUMA VIHARI

इंडिया ए ने 8 रन के भीतर गंवाए 6 विकेट, दक्षिण अफ्रीका ए की मैच में वापसी

नई दिल्ली। हनुमा विहारी (नाबाद 138) और अंकित बवाने (80) की बेहतरीन पारियों के दम पर इंडिया-ए ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने 90 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए थे। विहारी के साथ श्रीकर भरत 30 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन आज दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और टीम 322 से 345 पर सिमट गई। हनुमा विहारी ने कल की पारी में 10 रन जोड़ते हुए 148 पर अपना विकेट गंवाया। दक्षिण अफ्रीका के डुआने ओलिवर ने 6 विकेट झटके।


भारत ने जल्द गंवाए 3 विकेट-
पहले मैच में बेहतरीन पारियां खेलने वाले दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ 18 के कुल स्कोर तक पवेलियन में लौट चुके थे। डुआने ओलीवर ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। शॉ 20 गेंदों में दो चौके लगाकर 16 के निजी स्कोर पर एनरिच नोर्टजी का शिकार हो गए। यहां कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने विहारी का साथ दिया और टीम का स्कोर 80 तक पहुंचा दिया। सेनुरान मुथुसामी ने अय्यर को रैसी वान डेर डुसैन के हाथों कैच करा भारत को तीसरा झटका दिया।


विहारी और बवाने ने संभाला-
अय्यर के जाने के बाद बवाने ने मैदान पर कदम रखा और विहारी के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की। इसी बीच अपने शतक की ओर बढ़ रहे बवाने ने डेन पिएडट की गेंद पर आगे बढ़कर मारने के प्रयास किया जिसमें असफल हो गए और रूडी सेकेंड ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। उन्होंने 146 गेंदों की पारी में 10 चौके एक छक्के लगाए।इसके बाद विहारी ने भरत के साथ मिलकर टीम को दिन का खेल खत्म होने तक कोई और झटका नहीं लगने दिया।


दूसरे दिन का खेल, विकेटों का पतझड़-
322 पर 4 के स्कोर से भारत ने अगले दिन का खेल शुरू किया, विहारी 138 रनों पर खेल रहे थे। भारत और विहारी ने मिलकर अभी 15 रन जोड़े थे की दूसरे दिन भारत को मैच का पांचवां और दिन का पहला झटका 337 के स्कोर पर लगा। भारत 34 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जयंत यादव 340 पर छठा शिकार हुए, हनुमा विहारी 148 रनों की पारी खेल 340 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद 344 आठवां, 345 पर नौवां और 345 पर ही 10वां विकेट भी गिरा। 337 पर 4 विकेट से टीम 345 पर ऑल आउट हो गई। 8 रनों पर भारत के 6 विकेट गिरे। हनुमा विहारी ने 295 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए। डुआने ओलीवर ने 24 ओवर में 63 रन देकर 6 विकेट झटके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो