scriptHarbhajan Singh was close to converting to Islam got angry at inzamam ul haq video | 'इस्लाम कबूलने वाले थे भज्जी', इंजमाम उल हक पर भड़के हरभजन सिंह, कहा - कौन सा नशा पीकर बैठे हो | Patrika News

'इस्लाम कबूलने वाले थे भज्जी', इंजमाम उल हक पर भड़के हरभजन सिंह, कहा - कौन सा नशा पीकर बैठे हो

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 12:06:33 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

हरभजन सिंह ने इंजमाम उल हक पर गुस्सा करते हुए एक ट्वीट किया है। दरअसल, इंजमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि एक बार भज्जी ने मौलाना तारिक जमील से प्रभावित होकर इस्लाम कबूलने पर विचार किया था।

harbhajan.png

Harbhajan Singh got angry at Inzamam ul haq video: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के एक वीडियो पर गुस्सा ज़हीर किया है। इस वीडियो में इंजमाम यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक बार भज्जी ने मौलाना तारिक जमील से प्रभावित होकर इस्लाम कबूलने पर विचार किया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.