वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, भावुक मन से दिया ये बयान
नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 12:46:23 pm
Hardik Pandya: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। टीम से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या बेहद भावुक हो गए। आइये जानते हैं उन्होंने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया क्या दी है?


वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, भावुक मन से दिया ये बयान।
Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने की ओर बड़ रही भारतीय टीम को टूर्नामेंट के बीच बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिए गए हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक आखिरी लीग मैच में नीरदलैंड के खिलाफ वापसी करेंगे, लेकिन अब उन्हें बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को जगह दी गई है। वर्ल्ड कप से बाहर होने का दर्द उनके शब्दों में भी साफ नजर आ रहा है। वर्ल्ड कप से बाहर होने से दुखी हार्दिक पांड्या ने भावुक मन से कहा है कि वह पूरी भावना के साथ टीम के साथ जुड़े रहेंगे।