scripthardik pandya ruled out of the world cup 2023 prasidh krishna replaces allronder in the team india | भारत को तगड़ा झटका, हार्द‍िक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री | Patrika News

भारत को तगड़ा झटका, हार्द‍िक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 10:53:34 am

Submitted by:

lokesh verma

Hardik Pandya Ruled Out from World Cup 2023: भारत के स्‍टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनके स्‍थान पर टीम स्‍क्‍वॉड में प्रस‍िद्ध कृष्णा को जगह दी गई है।

hardik-pandya.jpg
भारत को तगड़ा झटका, हार्द‍िक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री।
Hardik Pandya Ruled Out from World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने की ओर बड़ रही भारतीय टीम को टूर्नामेंट के बीच बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिए गए हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्द‍िक आखिरी लीग मैच में नीरदलैंड के खिलाफ वापसी करेंगे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनका समय पर फिट होना मुश्किल है। इसलिए उन्‍हें टीम स्‍क्‍वॉड से बाहर कर तेज गेंदबाज ऑलराउंटर प्रसिद्ध कृष्‍णा को टीम में जगह दी गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.