scriptहार्दिक पांड्या ने इस तरह अपने डेब्य मैच को बनाया यादगार | Hardik Pandya to get 'Man of the Match' award in his Debut match | Patrika News

हार्दिक पांड्या ने इस तरह अपने डेब्य मैच को बनाया यादगार

Published: Oct 17, 2016 10:01:00 pm

हार्दिक पांड्या अपने डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरुस्कार हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए है।

Hardik Pandya

Hardik Pandya

धर्मशाला। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरुआत की। हार्दिक ने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन कर इसे यादगार बना दिया। उन्हें बल्लेबाजी में तो मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांड्या ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पांड्या ने अपने सात ओवर के स्पैल में तीन बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल, कोरी एंडरसन और ल्यूक रोंची को पैवेलियन की ओर दिखाई। पांड्या के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस पुरुस्कार को पाते है उनका नाम अपने डेब्यू मैच में मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले प्लेयर्स की सूची में शामिल हो गया।

पांड्या अपने डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरुस्कार हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। इनसे पहले केएल राहुल ने 2011 में, मोहित शर्मा ने 2013 में और पूर्व ख्खिलाड़ी संदीप पाटिल ने 1980 में अपने पहले एकदिवसीय मैच में यह पुरुस्कार हासिल किया था।

डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ हासिल करने वाले चारो भारतीय

1. हार्दिक पांड्या

वनडे डेब्यू: 16 अक्टूबर 2016
न्यूजीलैंड के खिलाफ
31 रन देकर 3 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच

2. केएल राहुल
वनडे डेब्यू:11 जून 2016
जिम्बाब्वे के खिलाफ
नॉटआउट 63 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच

3. मोहित शर्मा
वनडे डेब्यू:1 अगस्त 2013
जिम्बाब्वे के खिलाफ
26 रन पर 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच

4. संदीप पाटिल
वनडे डेब्यू: 6 दिसंबर 1980
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
64 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच

संदीप पाटिल इंडिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे डेब्यू में मैन ऑफ द मैच बनने का रिकॉर्ड बनाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो