नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 05:13:33 pm
Siddharth Rai
आईसीसी के मुताबिक वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारतीय राशि के मुताबिक करीब 33 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉल यानि करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।
World cup 2023 Prize Money: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है। आईसीसी इस टूर्नामेंट में 1 करोड़ डॉलर भारतीय राशि के मुताबिक 83 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी बांटेगा। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर इसबर जमकर धन वर्षा होगी। वहीं रनर अप के लिए भी अच्छा खासा अमाउंट रखा गया है।