scriptICC ने बदला वो ‘विवादित’ नियम, जिससे इंग्लैंड ने जीता था वर्ल्ड कप का फाइनल | ICC Change super over Rule in Knockout Matches in big tournament | Patrika News

ICC ने बदला वो ‘विवादित’ नियम, जिससे इंग्लैंड ने जीता था वर्ल्ड कप का फाइनल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2019 12:30:20 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड टीम को अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित किया गया था।

eng_vs_nz.jpeg

दुबई। वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच को आखिर कौन भूल सकता है। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खराब किस्मत और आईसीसी के एक ‘विवादित’ नियम की वजह से खिताब से चूक गई थी। इसको लेकर विवाद अभी तक चल रहा है। क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उस नियम को लेकर आईसीसी पर निशाना साधा था। आखिरकार आईसीसी को उस नियम में बदलाव करना ही पड़ गया। सोमवार को आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में सुपर ओवर के नियमों में बदलाव किया गया।

गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने से पहले बॉलीवुड जगत से उठी कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग

ICC ने बदल दिया ‘विवादित’ नियम को

आईसीसी के नए नियम के मुताबिक, अगर किसी बड़े टूर्नामेंट के नॉकऑउट (सेमीफाइनल और फाइनल) मुकाबले में सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर रन बनाती है तो फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा। सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा, जब तक कोई टीम विजेता नहीं बन जाती। बता दें कि अभी तक ये नियम था कि अगर कोई टीम सुपर ओवर में बराबर रन बना लेती हैं तो फिर सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। इसी नियम के तहत फाइनल मैच में इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था।

ICC ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पर लगे बैन को हटाया, अब टीम खेल सकेगी इंटरनेशनल मैच

आईसीसी की तरफ से जारी किया गया बयान

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सुपर ओवर हुआ था, जिसमें दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए थे। इसके बावजूद भी नियमों के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। अब इस नियम में बदलाव के बाद आईसीसी की तरफ से कहा गया है, ‘आईसीसी क्रिकेट समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईसी) की समिति की सिफारिश के बाद यह सहमति बनीं की सुपर ओवर का उपयोग आईसीसी के मैचों में जारी रहेगा और इसे तब तक किया जाएगा जब तक टूर्नामेंट का परिणाम स्पष्ट तरीके से नहीं निकल जाए, इस मामले में क्रिकेट समिति और सीईसी दोनों सहमत थे कि खेल को रोमांचक और आकर्षक बनाने के लिए एकदिवसीय और टी20 विश्व कप के सभी मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो