
दुबई। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा इस वक्त आगामी टी20 वर्ल्ड कप ( T20 world cup ) पर सबसे ज्यादा मंडरा रहा है। अभी तक कोरोना की वजह से टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन आईसीसी को ये भरोसा है कि विश्व कप का आयोजन अपने तय समय पर ही होगा।
18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है वर्ल्ड कप
शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के लिए जरिए हुई मीटिंग में आईसीसी ने ये साफ कर इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप अक्टूबर में ही आयोजित होगा। आपको बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है।
विश्व कप के आयोजन के लिए हर संभावनाएं तलाश रहे हैं- आईसीसी
आईसीसी की बैठक के बाद अधिकारियों की तरफ से ये जानकारी दी गई कि मीटिंग में टी20 विश्व कप को लेकर चर्चा हुई, जिसमें कहा गया, "हमारी रणनीति है कि टूर्नामेंट समय पर ही हो और हम सभी तरह की संभावना को देख रहे हैं।"
क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर
आपको बता दें कि ये खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि अभी तक कोरोना की वजह से खेल के कई बड़े आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है। हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 को भी स्थगित कर दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अब अगले साल होगा।
Updated on:
28 Mar 2020 08:49 am
Published on:
28 Mar 2020 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
