scripticc cricket world cup 2023 knockouts tickets to go live on today 8 pm | वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट मैचों के टिकट खरीदने का आज आखिरी मौका, जानें कितने बजे से और कहां होगी बिक्री | Patrika News

वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट मैचों के टिकट खरीदने का आज आखिरी मौका, जानें कितने बजे से और कहां होगी बिक्री

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 01:54:01 pm

Submitted by:

lokesh verma

World Cup 2023 Knockouts Tickets: बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वर्ल्‍ड कप 2023 के नॉकआउट तीन मैचों के टिकट आज रात 8:00 बजे आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर लाइव होंगे।

world-cup-2023-knockouts-tickets.jpg
वर्ल्‍ड कप के नॉकआउट मैचों के टिकट खरीदने का आज आखिरी मौका।
World Cup 2023 Knockouts Tickets: वर्ल्‍ड कप 2023 अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है और मैच दर मैच क्रिकेट का रोमांच बढ़ता जा रहा है। अब नॉकआउट मुकाबले शुरू होने में अब छह दिन का समय शेष है। पांच लीग मैच के बाद पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले आज गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकटों को खरीदने का आखिरी मौका दे रहा है। आज रात ही बीसीसीआई नॉकआउट के टिकटों का अंतिम सेट जारी करेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.