NZ vs SL: श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पाने उतरेगी न्यूजीलैंड, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11
नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 11:24:16 am
NZ vs SL Probable Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड आज श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पाने के इरादे से उतरेगी। वहीं, श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करने के उद्देश्य उतरेगी। ऐसे में मैच से पहले जाने दोनों की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हो सकते हैं।


श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पाने उतरेगी न्यूजीलैंड, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11
NZ vs SL Probable Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में मुकाबला खेलने उतरेगी। कीवी टीम आज के मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की चौथी टीम बनना चाहेगी। अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका को बड़े अंतर से हराने में कामयाब हो जाती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। वहीं, श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और उसके पास वर्ल्ड कप में खोने को कुछ नहीं है। हालांकि श्रीलंका जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई जरूर कर सकती है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ आज मैदान पर उतरेंगी।