क्रिकेट

सचिन तेंदुलकर को ICC का एक और सम्मान, 6 साल बाद हॉल ऑफ फेम में किया शामिल

सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) के अलावा आईसीसी ( ICC ) ने हॉल ऑफ फेम ( Hall Of Fame ) में एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन को भी शामिल किया है

Jul 19, 2019 / 01:37 pm

Kapil Tiwari

लंदन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक और सम्मान से नवाजा है। दरअसल, आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। आईसीसी के इस सम्मान को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर भारत के छठे क्रिकेटर हैं। सचिन से पहले ये सम्मान बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर , कपिल देव , अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को भी मिल चुका है।

सचिन के अलावा इन खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल

आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में सचिन तेंदलुकर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन को भी शामिल किया गया है। गुरुवार को लंदन में हुए एक समारोह में आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

 

https://twitter.com/hashtag/ICCHallOfFame?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ICCHallOfFame?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

6 साल पहले रिटायर हो गए थे सचिन

आईसीसी के इस सम्मान के लिए सचिन ने भी आभार जताया है। लंदन में आयोजित समारोह में सचिन ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।’ आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर 6 साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी। रिटायरमेंट के 6 साल बाद सचिन को यह सम्मान दिया गया है। दरअशल आईसीसी का नियम है कि किसी खिलाड़ी को उसके संन्यास के 5 साल बाद ही हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है।

सचिन के रिकॉर्ड्स अभी भी हैं अटूट

बल्लेबाजी के रिकॉर्ड्स के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे अभी कोई खिलाड़ी नहीं है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए, जिसमें उनके 51 शतक शामिल हैं। इसके अलावा सचिन ने 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक शामिल हैं। इस तरह वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Home / Sports / Cricket News / सचिन तेंदुलकर को ICC का एक और सम्मान, 6 साल बाद हॉल ऑफ फेम में किया शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.