नई दिल्लीPublished: Aug 16, 2023 08:41:49 pm
Siddharth Rai
शुभमन गिल की टी20 रैंकिंग में भारी उछाल आया है। उन्होंने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 43 स्थानों की छलांग लगाई है। वहीं वनडे रैंकिंग में गिल की बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में एंट्री हुई है। शुभमन ने दो स्थानों के सुधार के साथ शीर्ष पांच वनडे बल्लेबाजों में जगह बनाई है।
Shubhman Gill ICC Ranking: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंच गए। आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की टी20 रैंकिंग में भारी उछाल आया है। उन्होंने 43 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दर्ज की है।