वर्ल्ड कप 2023 से पहले मिचेल स्टार्क ने की बेहतरीन गेंदबाजी, हैट्रिक लगाकर मचाई धूम
नई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 01:25:57 pm
वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी तैयारियों को पुख्ता बारिश से धुले वार्म अप मैच में मिचेल स्टार्क ने लगाई हैट्रिक।


वर्ल्ड कप 2023 से पहले मिचेल स्टार्क ने की बेहतरीन गेंदबाजी, हैट्रिक लगाकर मचाई धूम।
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब सिर्फ चार दिन शेष हैं। इससे पहले सभी टीम वार्म अप मैच खेल रही हैं। शनिवार को तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया। बारिश बाधित इस मुकाबले में जहां स्टीव स्मिथ ने 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं, मिचेल स्टार्क ने हैट्रिक लेकर धमाल मचाया है। विश्व कप 2023 से पहले शानदार गेंदबाजी को लेकर मिचेल स्टार्क सुर्खियों में हैं। अब ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट उनसे आगे भी ऐसे भी प्रदर्शन की उम्मीद करेगा।