विराट के साथ इस क्रिकेटर को किया गया प्लेयर्स ऑफ डेकेड अवार्ड के लिए नामित, इनसे होगी टक्कर
-विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को 'प्लेयर ऑफ द डेकेड' अवॉर्ड (दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार) के लिए नामित।
-जोए रूट, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, अब्राहम डिविलियर्स और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को भी इस लिस्ट में शामिल।
-आईसीसी (ICC) 'वुमन वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड' के लिए मिताली राज, लैनिंग, पैरी, बेट्स, टेलर और झूलन गोस्वामी नामित।

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ICC) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को 'प्लेयर ऑफ द डेकेड' अवॉर्ड (दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार Player of the Decade award) के लिए नामित करने की मंगलवार को घोषणा की। कोहली (Kohli) और अश्विन (Ashwin) के अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट (Joe Root) , न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) , आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith), दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स (AB de Villiers) और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को भी इसके लिए नामित किया गया है।
Virat Kohli has been nominated for:
— bet365 (@bet365) November 24, 2020
ICC Player of the Decade
ICC ODI Player of the Decade
ICC Test Player of the Decade
ICC T20I Player of the Decade
The only player to feature in all categories. pic.twitter.com/TjX03ZqVLa
पुरुषों के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में कोहली, रूट, विलियम्सन, स्मिथ, जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), रंगना हेराथ (श्रीलंका) और यासिर शाह शामिल है। पुरुषों की दशक की वनडे टीम में कोहली, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), डिविलियर्स, रोहित शर्मा (भारत), महेंद्र सिंह धोनी (भारत) और कुमार संगकारा शामिल है।
ICC Decade Award nominations:
— bet365 (@bet365) November 24, 2020
India - 8
Sri Lanka - 5
Kohli - 4
Australia - 4
England - 3
South Africa - 3
New Zealand - 2 pic.twitter.com/pptCNN81cG
पुरुषों की 'टी20 प्लेयर ऑफ द डेकेड' के लिए कोहली, रोहित, मलिंगा, राशिद खान (अफगानिस्तान), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), एरॉन फिंच (आस्ट्रेलिया) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) को नामित किया गया है। आईसीसी 'वुमन प्लेयर ऑफ द डेकेड' के लिए एलिसा पैरी (आस्ट्रेलिया), मैग लेनिंग (आस्ट्रेलिया), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत) और सारा टेलर (इंग्लैंड) नामित की गई हैं।
आईसीसी 'वुमन वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड' के लिए मिताली राज, लैनिंग, पैरी, बेट्स, टेलर और झूलन गोस्वामी को जबकि वुमन टी20 प्लेयर के लिए लेनिंग, पैरी, सोफी डिवाइन, ड्रेंडा डॉटिन, एलीसा पैरी और अन्या शरुबसोल को शामिल किया गया है।
7 साल के बैन के बाद मैदान पर दिखेंगे श्रीसंत, इस टी-20 लीग से करेंगे वापसी
स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए कोहली, धोनी, विलियम्सन, ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड), मिसबाह उल-हक (पाकिस्तान), अन्या शरुबसोल (इंग्लैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), महेला जयवर्धने (श्रीलंका) और डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) का नॉमिनेट किया गया है। नामित किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई। विजेता का फैसला उन्हें मिलने वाले वोटों के आधार पर होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi