दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल, बाबर आजम से अब सिर्फ इतने अंक पीछे
नई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 12:21:15 pm
ICC Rankings : आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। आईसीसी के ताजा अपडेट के अनुसार, भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और बाबर आजम के बीच अब महज 10 अंकों का मांमूली अंतर रह गया है।


दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल, World Cup में बाबर को पछाड़कर टॉप पर पहुंचने का मौका।
ICC Rankings Shubman Gill : आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कायम हैं। हालांकि शीर्ष पर काबिज बाबर आजम की बढ़त लगातार कम होती जा रही है। आईसीसी के ताजा अपडेट के अनुसार, भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और बाबर आजम के बीच अब महज 10 अंकों का मांमूली अंतर रह गया है। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड को देखते हुए उन्हें तीसरे मैच में आराम दिया गया। गिल की यही फॉर्म बरकरार रही तो वह आगामी वर्ल्ड कप के दौरान टॉप पर पहुंच सकते हैं।