scriptICC ने बजाया टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल, क्वालीफायर मैचों का शेड्यूल किया जारी | ICC Release Schedule T20 World Cup 2020 Qualifier Round Match | Patrika News

ICC ने बजाया टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल, क्वालीफायर मैचों का शेड्यूल किया जारी

Published: Sep 05, 2019 03:19:31 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में 14 टीमें आपस में भिड़ेंगी, जिसमें से 6 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

icc_t20_world_cup.jpg

दुबई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है। अब सभी टीमों की नजर आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट पर टिकी हुई है। टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है। इस बीच आईसीसी ने अब क्वालीफायर राउंड का पूरा शेड्यूल जारी किया है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 10 टीमें तो तय हैं और बाकि 6 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके लिए 14 टीमों को आपस में भिड़ना होगा।

14 में 6 टीमें करेंगी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर

बुधवार को आईसीसी की तरफ से क्वालीफायर राउंड का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। क्वालीफायर राउंड के सभी मैच दुबई और आबूधाबी में खेले जाएंगे। ये मैच 18 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेंगे। 14 टीमों में से कोई 6 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी।

ये टीमें भिड़ेंगी क्वालीफायर राउंड में

जो 14 टीमें क्वालीफायर मैचों में खेलेंगी उनमें मेजबान यूएई के अलावा स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड, ओमान, जर्सी, पापुआ न्यू गिनी, नामिबिया, केन्या, सिंगापुर, कनाडा, हांगकांड और बरमूडा का नाम शामिल है। वहीं हाल ही में जिम्बाब्वे के निलंबन के बाद उनके स्थान पर नाइजीरिया खेलेगी। वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वालीं टीमें पहले दौर के मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों से खेलेंगी और वहां से अंतिम चार टीमें टी20 विश्व कप में खेलने की मान्यता हासिल करेंगी।

दो ग्रुप में बांटी गई हैं टीमें

टी20 विश्व कप के क्वालिफायर राउंड में शामिल सभी 14 टीमों को 2 ग्रुपों में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए की बात करें तो उसमें नामिबिया, केन्या, पापुआ न्यू गिनी, सिंगापुर, बरमूडा, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें हैं तो वहीं ग्रुप बी में यूएई, आयरलैंड, ओमान, जर्सी, हांगकांग, कनाडा और नाइजीरिया की टीमें हैं।

क्वालीफायर राउंड का पूरा शेड्यूल

18 अक्टूबर 2019

स्कॉटलैंड बनाम सिंगापुर

नीदरलैंड बनाम केन्या

हांगकांग बनाम आयरलैंड

ओमान बनाम यूएई

19 अक्टूबर 2019

पापुआ न्यू गिनी बनाम बरमूडा

नीदरलैंड बनाम नामिबिया

स्कॉटलैंड बनाम केन्या

जर्सी बनाम नाइजीरिया

20 अक्टूबर 2019

पापुआ न्यू गिनी बनाम नामिबिया

बरमुडा बनाम सिंगापुर

हांगकांग बनाम ओमान

कनाडा बनाम जर्सी

21 अक्टूबर 2019

स्कॉटलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी

केन्या बनाम बरमुडा

हांगकांग बनाम यूएई

आयरलैंड बनाम ओमान

22 अक्टूबर 2019

स्कॉटलैंड बनाम नामिबिया

सिंगापुर बनाम नीदरलैंड

ओमान बनाम जर्सी

23 अक्टूबर 2019

नामिबिया बनाम बरमुडा

सिंगापुर बनाम केन्या

आयरलैंड बनाम कनाडा

हांगकांग बनाम जर्सी

ओमान बनाम नाइजीरिया

24 अक्टूबर 2019

स्कॉटलैंड बनाम बरमुडा

नीदरलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी

यूएई बनाम नाइजीरिया

हांगकांग बनाम कनाडा

25 अक्टूबर 2019

पापुआ न्यू गिनी बनाम सिंगापुर

नामिबिया बनाम केन्या

ओमान बनाम कनाडा

आयरलैंड बनाम जर्सी

26 अक्टूबर 2019

नीदरलैंड बनाम बरमुडा

नामिबिया बनाम सिंगापुर

आयरलैंड बनाम नाइजीरिया

27 अक्टूबर 2019

पापुआ न्यू गिनी बनाम केन्या

स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड

ओमान बनाम जर्सी

हांगकांग बनाम नाइजीरिया

29 अक्टूबर 2019

प्लेऑफ 1: ए2 बनाम बी3

प्लेऑफ 2: ए3 बनाम बी2

30 अक्टूबर 2019

प्लेऑफ 3: ए4 बनाम प्लेऑफ 1 की हारी हुई टीम

प्लेऑफ 4: बी4 बनाम प्लेऑफ 2 की हारी हुई टीम

31 अक्टूबर प्लेऑफ- पांचवें और छठे स्थान की टीम – प्ले ऑफ 3 बनाम प्लेऑफ 4 की जीती हुई टीम के बीच

1 नवंबर- पहला सेमीफाइनल- बी1 बनाम प्लेऑफ 1 की विनर

दूसरा सेमीफाइनल- ए1 बनाम प्लेऑफ 2 की वनर

2 नवंबर – फाइनल और बी1 बनाम प्लेऑफ 1 की विनर

ट्रेंडिंग वीडियो