script

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पाकिस्तान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2017 02:44:08 pm

भारत की जीत से सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को हुआ है। ताज़ा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर है पाकिस्तान

icc t20 ranking pakistan on top

नई दिल्ली। भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से हरा दी। इस हार का सबसे ज्यादा फायदा भारत को नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को हुआ है। पहली बार पाकिस्तान भारत की जीत का जश्न मन रा है। दरअसल भारत के खिलाफ सीरीज हरने के बाद न्यूजीलैंड को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 रैंकिंग के पहले स्थान से हाथ धोना पड़ा।

आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग
बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 टीम रैंकिंग में पाकिस्तान ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के अब 124 अंक हो गए हैं जबकि 120 अंकों के साथ न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज दूसरे और तीसरे स्थान पर है। भारत को तीन अंकों का फायदा हुआ है। भारत 119 अंक के साथ पांचवें स्थान पर कायम है वही 119 अंको के साथ इंग्लैंड चौथे स्थान पर है।

t20

गेंदबाजों की रैंकिंग
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाये तो भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 724 अंको के साथ अभी भी नंबर 1 रैंक पर बने हुए है। किवी लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और ट्रेंट बाउल्ट को फायदा मिला है। सोढ़ी अपने करियर में पहली बार शीर्ष-10 में आ गए है। 656 अंको के साथ सोढ़ी 10वे स्थान पर है वहीं बाउल्ट 14 स्थानों की छलांग लगाते हुए 595 अंक के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के भुवनेश्वर कुमार दो स्थान ऊपर खिसक कर 549 अंक के साथ 26वें स्थान पर आ गए हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 22 स्थान की छलांग के साथ 30वें नंबर पर आ गए हैं। अक्षर पटेल 62वें स्थान पर हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग
बल्लेबाजी में भारतीय कप्तान विराट कोहली 824 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 21वें और शिखर धवन 45वें स्थान पर आ गए है। न्यूज़ीलैंड के कप्तान 716 अंको के साथ चौथे स्थान पर है वहीं सलामी बल्लेबाज गप्टिल 679 अंको के साथ 9वे स्थान पर बने हुए है।

ट्रेंडिंग वीडियो