क्रिकेट

ICC Ranking : कोहली अब भी टॉप पर काबिज़, विलियमसन से बढ़ाया 19 अंकों का फासला

इस रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली 934 अंकों के साथ अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बने हुए हैं।

नई दिल्लीDec 20, 2018 / 03:58 pm

Siddharth Rai

ICC Ranking : कोहली अब भी टॉप पर काबिज़, विलियमसन से बढ़ाया 19 अंकों का फैसला

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बादशाहत अब भी कायम है। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा टॉप दस में शामिल हैं। वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबादा अब भी टॉप पर हैं।

कोहली ने विलियम्सन से फैसला बढ़ाया –
इस रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली 934 अंकों के साथ अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बने हुए हैं। विलियमसन के 915 तो स्मिथ के 892 अंक हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा 816 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच से पहले कोहली विलियम्सन के बीच सिर्फ सात अंकों का ही फासला रह गया था। लेकिन पर्थ में कोहली ने शानदार शतक लगा इस फैसले को और बढ़ा दिया अब कोहली विलियम्सन से 19 अंक आगे हैं।

कगिसो रबादा अब भी टॉप पर –
गेंदबजों की बात की जाए तो वहां भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। कगिसो रबादा 882 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। रबादा के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं। एंडरसन के 874 और फिलैंडर के 826 अंक हैं। भारत के रविंद्र जडेजा और रविचंदर आश्विन 796 और 778 अंकों के साथ पांचवे और छठे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग की बात की जाए तो। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 415 अंकों के साथ पहले और रविंद्र जडेजा 384 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

Home / Sports / Cricket News / ICC Ranking : कोहली अब भी टॉप पर काबिज़, विलियमसन से बढ़ाया 19 अंकों का फासला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.