scriptआईसीसी टेस्ट रैंकिंग : भारत नंबर एक पर बरकरार, पाक फिसला | ICC Test rankings : India remains number one, fell Pak | Patrika News

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : भारत नंबर एक पर बरकरार, पाक फिसला

Published: Jan 08, 2017 09:35:00 am

Submitted by:

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अब भी 120 अंक के साथ नंबर एक पर
है।

Virat Kohli

Virat Kohli

नई दिल्ली। शनिवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अब भी 120 अंक के साथ नंबर एक पर है। इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद से टीम इंडिया लगातार आइसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए है। उधर ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान की टेस्ट रैंकिंग में गिरावत देखने को मिली है। पाकिस्तान की टीम रैंकिंग में 2 पायदान गिर कर पांचवें नंबर पर फिसल गई है।

सिडनी टेस्ट में 220 रन से हार के बाद पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया हुआ जिसकी वजह से टीम को रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। मिस्बाह उल हक की टीम सीरीज हारने के बाद 97 अंक के साथ नंबर पांचवें नंबर पर है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है और टीम ने नंबर 2 पर अपनी स्थिती मजबूत करते हुए 109 अंक बना लिए हैं। नंबर 3 पर दक्षिण अफ्रीका 102 अंक के साथ मौजूद है।

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को आने वाले समय में सुधार की पूरी उम्मीद है। भारत को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेने से पहले बांग्लादेश से एक टेस्ट खेलना है। दोनों टीमों की ताकत देखते हुए भारत की जीत तय मानी जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया के खाते में एक और अंक जुड़ेंगे। इसके बाद फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है।

अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया तो उसके 124 अंक होंगे। और अगर भारतीय टीम 4-0 से कंगारू टीम का सफाया करती है तो उसके 125 अंक हो जाएंगे। बहुत मुमकिन है कि मार्च-अप्रैल के आइसीसी के कटआफ तारीख तक टीम इंडिया नंबर एक पर काबिज रहेगी और उसे एक मिलियन इनामी राशि मिल सकती है।


टेस्ट की टॉप टीमें
1. भारत (120 अंक)
2. ऑस्ट्रेलिया (109 अंक)
3. साउथ अफ्रीका (102 अंक)
4. इंग्लैंड (101 अंक)
5. पाकिस्तान (97 अंक)

अप्रैल 1 तक नंबर एक रहने पर इनाम
नंबर 1 टीम को $1 मिलियन
नंबर 2 टीम को $500,000
नंबर 3 टीम को $200,000
नंबर 4 टीम को $100,000

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो