क्रिकेट

IND vs PAK महिला T20 विश्व कप: बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं, पाकिस्तान की इस बेवकूफी ने डुबोई उनकी नैया

भारतीय बल्लेबाजों के मैदान में उतरने से पहले ही भारत का स्कोर बिना किसी नुक्सान के 10 रन था।

Nov 12, 2018 / 12:59 pm

Akashdeep Singh

asdgak

नई दिल्ली। ICC महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारत की इस जीत को पाकिस्तान की एक बेवकूफी ने और आसान बना दिया। भारतीय बल्लेबाजों के मैदान में उतरने से पहले ही भारत का स्कोर बिना किसी नुक्सान के 10 रन था। भारत ने यह मैच मिताली राज के शानदार अर्धशतक के दम पर 7 विकेट से 6 गेंद रहते जीता। अगर पाकिस्तान की बेवकूफी के कारण भारत को 10 रन न मिलते तो यह मैच रोमांचक हो सकता था।


पाकिस्तान पर लगी 10 रनों का पेनल्टी-
रविवार को गुयाना में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के 13वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज पिच पर दौड़े, जिसकी उनको वार्निंग भी मिली। इसके बाद 18वें ओवर की पहली गेंद पर बिस्माह मेहरूफ और निदा दार पिच पर दौड़े और उनको पहली बार 5 अंकों का दंड झेलना पड़ा। दूसरी बार पाकिस्तान को 5 रनों का दंड तब झेलना पड़ा जब उनकी पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद में नाहिदा खान और सिदरा नवाज ने पिच पर दौड़ लगाई। इन 10 अंकों की पेनल्टी के साथ-साथ पाकिस्तान को 2 रनों का और नुक्सान हुआ। जिन दो रनों में पाकिस्तानी बल्लेबाज पिच पर दौड़े वह अंपायर ने घटा दिए। इस तरह पाक के 7 विकेट के नुक्सान पर 135 रन बनाने पर भी उनका स्कोर 133 ही रहा।


पाकिस्तानी कप्तान ने मानी गलती-
पाकिस्तान के कप्तान जावेरिया खान ने पारी खत्म होने पर अंपायर के साथ लम्बी बातचीत की, लेकिन उन्होंने माना कि उनकी टीम की तरफ से यह अनप्रोफेशनल था। उन्होंने माना कि वार्निंग मिलने के बाद उनकी टीम के खिलाड़ियों को यह गलती नहीं दोहरानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि “मैंने अंपायर से बात की, उन्होंने मुझे बताया कि हमारे खिलाड़ियों को तीन बार वार्निंग दी गई और उसके बाद रन काटे गए।” जावेरिया ने ये भी कहा कि हमारे खिलाड़ियों को इसको लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि इससे पहले यह श्रीलंका सीरीज के दौरान भी हो चुका है।


भारत ने आसानी से जीता मुकाबला-
मिताली राज (56) की संयमभरी पारी के दम पर भारत ने जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 133 रन पर रोक दिया और फिर 19 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Home / Sports / Cricket News / IND vs PAK महिला T20 विश्व कप: बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं, पाकिस्तान की इस बेवकूफी ने डुबोई उनकी नैया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.