scriptविदेशी खिलाडि़यों को राष्ट्रीय टीम में खेलना है तो फ्रेंचाइजी से लेनी पड़ेगी एनओसी | If foreign players want to play in the national team, then NOC will ha | Patrika News

विदेशी खिलाडि़यों को राष्ट्रीय टीम में खेलना है तो फ्रेंचाइजी से लेनी पड़ेगी एनओसी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 14, 2023 08:16:44 pm

Submitted by:

Mridula Sharma

आइपीएल का दबदबा : आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भारी पड़ सकती हैं फ्रेंचाइजी

विदेशी खिलाडि़यों को राष्ट्रीय टीम में खेलने है, तो फ्रेंचाइजी से लेनी पड़ेगी एनओसी

विदेशी खिलाडि़यों को राष्ट्रीय टीम में खेलने है, तो फ्रेंचाइजी से लेनी पड़ेगी एनओसी

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में खेलने के लिए विदेशी खिलाडि़यों को अपने क्रिकेट बोर्ड से एनओसी यानि मंजूरी लेनी पड़ती है। लेकिन आने वाले वक्त में विदेशी खिलाडि़यों को राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए आइपीएल फ्रेंचाइजी से एनओसी लेने की जरूरत पड़ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आइपीएल फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाडि़यों के साथ अपने करार को नए सिरे से पुन:गठित करने जा रही हैं। इसे लेकर फ्रेंचाइजियों ने अपनी योजना तैयार कर ली है, जो जल्द लागू की जा सकती है।
बीसीसीआइ इसलिए उठाएगा कदम
कई लीग में आइपीएल फ्रेंचाइजी की टीमें
दरअसल, आइपीएल की कई फ्रेंचाइजी जैसे मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजायंट्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के पास कई अन्य टीमें भी हैं, जो साउथ अफ्रीका टी-20, इंटरनेशनल क्रिकेट लीग (आइएलटी) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) मेें खेलती हैं। 
एक फ्रेंचाइजी, एक अनुबंध की योजना
आइपीएल में खेलने वाले कई विदेशी खिलाड़ी अलग-अलग टी-20 लीग में भी खेलते हैं। जैसे, क्विंटन डीकॉक, आइपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स और साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में डरबन सुपरजायंट्स के लिए खेलते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन कोलकाता नाइटराइडर्स की तीन टीमों के लिए खेलते हैं। ऐसे में इन खिलाडि़यों का एक फ्रेंचाइजी के साथ अलग-अलग टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग अनुबंध होता है। लेकिन आने वाले समय में खिलाडि़यों का सभी टूर्नामेंट में खेलने के लिए फ्रेंचाइजी के साथ एक ही अनुबंध होगा।
बीसीसीआइ का बढ़ेगा दबदबा :
-यदि बीसीसीआइ की योजना सफल हुई तो आने वाले समय में विदेशी खिलाडि़यों को अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए आइपीएल फ्रेंचाइजी से एनओसी लेना जरूरी होगा। इस योजना से खिलाडि़यों की फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्धता आसान हो जाएगी।
-खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसे बोर्डों का अपने खिलाडिय़ों पर कोई बोलबाला नहीं होगा। लीग से होने वाली मोटी कमाई के कारण वे राष्ट्रीय टीम से दूरी बना लेंगे और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलेंगे।
इन स्टार खिलाडिय़ों का एक फ्रेंचाइजी की कई टीमों से करार
16 : खिलाड़ी आइपीएल के ऐसे हैं, जिनका फ्रेंचाइजी की कई टीमों के साथ अनुबंध है। 

1) आंद्रे रसेल, वेस्टइंडीज
टीम : केकेआर, अबु धाबी नाइटराइडर्स, त्रिबेगो नाइटराइडर्स
2) सुनील नरेन, वेस्टइंडीज
टीम : केकेआर, अबु धाबी नाइटराइडर्स, त्रिबेगो नाइटराइडर्स
3) क्विंटन डिकॉक, द. अफ्रीका
टीम : लखनऊ सुपरजायंट्स, डरबन सुपरजायंट्स
4) एडेन मार्करम, द. अफ्रीका
टीम : सनराइजर्स हैदराबाद, सनराइजर्स ईस्टर्न केप
5) रोवमैन पॉवेल, वेस्टइंडीज
टीम : दिल्ली कैपिटल्स, दुबई कैपिटल्स
6) एनरिच नोर्जे, द. अफ्रीका
टीम : दिल्ली कैपिटल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स
7) मोईन अली, इंग्लैंड
टीम : चेन्नई सुपरकिंग्स, जोबर्ग सुपरकिंग्स
8) टिम डेविड, ऑस्ट्रेलिया
टीम : मुंबई इंडियंस, एमआइ केपटाउन
9) जोस बटलर,इंग्लैंड
टीम : राजस्थान रॉयल्स, पर्ल रॉयल्स
10) मार्को जेंसन, द. अफ्रीका
टीम : सनराइजर्स हैदराबाद, सनराइजर्स ईस्टर्न केप
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो