क्रिकेट

40 साल के इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को कह देंगे अलविदा

– इमरान ताहिर टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
– हो सकता है 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लें।

नई दिल्लीMar 05, 2019 / 03:48 pm

Kapil Tiwari

Imran Tahir

जोहानिसबर्ग। दुनिया के सफल गेंदबाजों में से एक और दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जी हां, लेकिन वो संन्यास अभी नहीं बल्कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे। इमरान ताहिर ने अभी यही ऐलान किया है कि वो 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि वो टी20 फॉर्मेट में खेलते रहेंगे।

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 साल के इमरान ताहिर का दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के साथ कॉन्ट्रेक्ट 31 जुलाई तक का है, लेकिन उन्होंने ये फैसला बोर्ड के साथ सहमति के बाद लिया है। उन्हें 2019-20 सीजन का करार नहीं सौंपा गया था, जिससे उनके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए थे।

– क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) द्वारा जारी किए गए बयान में ताहिर ने कहा है, “मैं हमेशा से विश्व कप में खेलना चाहता था। मेरे लिए इस टीम के लिए खेलना बड़े सम्मान की बात है। मैंने सीएसए से बात की है और हमने मिलकर फैसला लिया है मैं विश्व कप के बाद संन्यास ले लूंगा। इसलिए मेरा करार सिर्फ तभी तक का है।”

– माना जा रहा है कि 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इमरान ताहिर टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे। ताहिर ने अपने देश के लिए कुल 95 वनडे खेले हैं और 156 विकेट अपने नाम किए हैं। ताहिर ने 2011 विश्व कप में वनडे में पदार्पण किया था।

– उन्होंने कहा, “अगर आप वनडे क्रिकेट को देखेंगे तो तबरेज शम्सी, एरॉन फानगिसो, शॉन वान बर्ग, डेन पिएडट जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मौके की जरूरत है। मैं अपनी जगह खोना नहीं चाहता। मुझे इन युवाओं की अपेक्षा दोगुनी मेहनत करनी होगी। ईमानदारी से कहूं तो मैं जाना नहीं चाहता, लेकिन चीजें इसी तरह से होती हैं। आपके जीवन में ऐसे पल आते हैं जब आपको फैसले लेने होते हैं। यह उन बड़े फैसलों में से एक है।”

Home / Sports / Cricket News / 40 साल के इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को कह देंगे अलविदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.