आकाश चोपड़ा की अहमदाबाद टेस्ट को लेकर 4 बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत की जीत के कितने चांस
नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 11:06:30 am
IND vs AUS 4th Test : अहमदाबाद टेस्ट में भले ही ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट को लेकर एक-दो नहीं, बल्कि चार भविष्यवाणी की हैं। उनका दावा है कि ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा इस मैच में भारतीय टीम की जीत के चांस अधिक हैं।


आकाश चोपड़ा की अहमदाबाद टेस्ट को लेकर 4 बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत की जीत के कितने चांस।
IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 480 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर जा रही है। इसके जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 55 रन बनाकर खेल रहे हैं तो चेतेश्वर पुजारा 13 रन पर नाबाद हैं। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट को लेकर एक-दो नहीं, बल्कि चार भविष्यवाणी की हैं। उनका दावा है कि ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा इस मैच में भारतीय टीम की जीत के चांस ज्यादा हैं।